top of page

उत्क्रमित विद्यालय पसेरीपाट में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन

30 मार्च को नेतरहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में विकिरण द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं  निशुल्क दवा  वितरण किया गया। इसमें मोतियाबिंद आंख का निःशुल्क ऑपरेशन और आंख से संबंधित  समस्याओं का निःशुल्क इलाज किया गया । साथ ही स्वास्थ्य शिविर में हड्डी, किडनी रोग, जनरल फिजिशियन और  महिलाओं से संबंधित बीमारियों का  इलाज एवं दवा निःशुल्क संस्था की ओर से किया गया। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समीर लाल,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कुमारी कविता,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यम कुमार,और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सात्विक सौरभ के द्वारा सभी लोगों का इलाज किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में लगभग 200 लोगों का इलाज किया गया और सभी को मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई साथ ही निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया सुधीर बिरिजिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर सुनील उरांव, राकेश रंजन कुमार,ज्ञान सौरव, एएनएम नीली पुष्पा टोप्पो, समाजसेवी अजय प्रसाद, डॉ प्रकाश बड़ाईक, आर्चना देवी, रेखा देवी आदि लोगों का स्वास्थ्य शिविर सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा । 31 मार्च को नेतरहाट अवासीय विद्यालय के सहयोग से बस द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए हजारीबाग के s4 हॉस्पिटल ले जाया गया  जहाँ ऑपरेशन के बाद सभी मरीज़ों को वापस नेतरहाट छोड़ दिया गया।

उत्क्रमित विद्यालय पसेरीपाट में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पुस्तकालय का उद्घाटन

नेतरहाट स्थित उत्क्रमित विद्यालय पसेरी पाठ में विकिरण संस्थान नेतरहाट के द्वारा अम्बेडकर जयंती पर निशुल्क पुस्तकालय की शुरुआत की गयी । इस अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें चार ग्रुप में बच्चो को बांटा गया तथा सभी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में नेतरहाट अवासीय विद्यालय के श्रीमान डॉ  प्रसाद पासवान जी का सहयोग और मार्गदर्शन अतुलनीय रहा। इस कार्यक्रम में 7 विद्यालय से करीब 50 बच्चों ने भाग लिया और सभी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया सुधीर ब्रिजा के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर  शिक्षक सुनील उरांव, बिशुनपुर से राकेश रंजन कुमार, ptg प्राथमिक विद्यालय से प्रमोद बिरिजिया, रोशनी खलखो ,बाल निकेतन बरटोली से खुदेश्वर किसान, शांति देवी, बंधु किसान फार्म स्कूल से सविता कुमारी, फिल्मन एक्का, मुनिया देवी, समाजसेवी अर्चना देवी, रेखा देवी, ज्ञान सौरभ आदि लोगों का कार्यक्रम को  सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा ।

इसके अलावे ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रविष्टियाँ आयीं. चुनी गयी कलाकृतियों को विकिरण की ओर से पुरस्कृत किया गया.

Holi with the kids

photo_2022-01-09_14-00-22_edited_edited.jpg
Tahir Stationary Donation Drive and Picnic

We organized a stationary donation drive and picnic in Tahir village, Netarhat on 2nd November 2021, Where around 50 kids and some women of Tahir joined us. These women cooked for everyone. They collected leaves from the forest and served food on plates made of leaves. In Tahir majorly Bijiriya tribe lives, who are farmers by occupation. We organized a painting competition among kids, in which they participated with great enthusiasm. We discussed with them a lot about their education, their aspirations, their basic needs, and the lack of resources in their lives. It's interesting to see that for many problems they know the way they can get rid of them. What they just need is a little amount of help, some essential resources, and guidance. At the end of the day in order to appreciate and promote the enthusiasm of the kids, we distributed notebooks, pens, color boxes, etc.

photo_2022-01-09_14-11-38.jpg
IMG_20211225_155624.jpg
Visit to Naina Waterfall

On 25th December 2021, we took all children under “Hamara Shikshapeeth” to Naina waterfall in Netarhat for a hike and picnic. The goal was to promote outdoor activities in order to make “Hamara Shikshapeeth” a more comprehensive and comfortable program for kids by giving them more opportunities to interact with us outside the classrooms and to create a strong bond between everyone. We cooked our food near while enjoying the serene waterfall. We found children to be very excited about the DSLR camera we took there. Throughout the day they kept learning about the basics of photography from our team members and clicked hundreds of photographs. Young kids living in the dense forests of Jharkhand asking for that perfect profile picture for their social media handles always leave a smile on everyone’s face.

IMG_20211225_161046.jpg
photo_2022-01-09_14-00-22_edited_edited.jpg
An event for sports

For the children of various villages in Netarhat, we organized an event dedicated to different sports-related activities. Events related to sports always are a great success among kids. We organized a football match first. Then Fun games like spoon race, three legs race, etc were played. Badminton was the center of interest for most kids. The main goal of the event was to make children more comfortable and friendly among themselves and also to develop team spirit among them. In the football match, younger kids played from the forward position, while the elder children supported them from the defence positions. It was a fulfilling experience to see the amount of cooperation among kids of different age groups. In three legs race as well couples consisted of one younger child and an elder child. The idea behind all these methods simply reflects the way in which these tribal children need to work i.e., ensuring togetherness while moving ahead. At the end of the program, children shared their tiffins while enjoying a picnic-like environment.
 

photo_2022-01-09_14-11-38.jpg
bottom of page